Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab : सपने में शंकर भगवान को देखने का मतलब

सपने में शंकर भगवान को देखने का मतलब (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab) अत्यंत शुभ होता है एवम अत्यन्त अच्छे फल देता है | आइए जानते हैं इस सपने के मतलब के बारे में –

सपने में शंकर भगवान को देखने का मतलब (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab)

सपने हम सभी देखते हैं | कुछ सपने हमें शुभ फल देते हैं तो कुछ सपने हमें अशुभ फल देते हैं | यदि ज्योतिष स्वप्नशास्त्र की मानें तो भगवान श्री शिव का सपने में आना आपको काफी शुभ फल दे सकता है | भगवान श्री शिव के सपने में आने पर आपको काफी अच्छे फल प्राप्त होते हैं | लेकिन अच्छे फल मिलना इस बात पर निर्भर करता है कि आपने भगवान श्री शिव को किस मुद्रा में देखा है |

भगवान श्री शिव को क्रोधित मुद्रा में देखना (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आपने भगवान श्री शिव को क्रोधित मुद्रा में देखा है तो आपकी जिंदगी में समस्याएं आ सकती हैं |

श्री शिवलिंग के दर्शन होना (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आपने श्री शिवलिंग को सपने में देखा है तो जो भी समस्याएं, परेशानियां या तनाव आपके जीवन में चल रही हैं समझें उनका अंत होने वाला है | यदि आपको ऐसा सपना आता है तो आपको सुबह उठकर नहा-धोकर श्री शंकर भगवान जी के मंदिर जाना चाहिए और श्री शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए | ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा | एक बात याद रखिए जब आप श्री शिवलिंग पर दूध चढ़ा रहे हो तो उस समय आप कोई मनोकामना मांग लीजिए तो वह मनोकामना बहुत जल्द पूरी होगी |

भगवान श्री शिव के तांडव रूप का दर्शन होना (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab)-

भगवान श्री शिव के तांडव रूप के दर्शन होने का यह अर्थ है कि यदि आपके जीवन में धन की कोई कमी आ रही है तो वह दूर होगी और आपको कई जरिए से धन की प्राप्ति होगी | कई बार ऐसा होता है कि हम मेहनत करते हैं लेकिन हमें उस मेहनत का परिणाम नहीं मिलता है तो यदि आपके सपने में भगवान श्री शिव तांडव करते हुए नजर आते हैं तो आपको आपकी मेहनत का परिणाम मिलने लग जाएगा | यदि आप कंपटीशन या किसी जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी |

सपने में भगवान श्री शिव के मंदिर के दर्शन करने का मतलब (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आपके सपने में श्री शंकर भगवान जी के मंदिर का दर्शन होता है तो इसका मतलब है कि आपका या आपके परिवार में किसी को कोई रोग या बीमारी है तो वह जल्द ही दूर होने वाली है |

सपने में श्री शंकर भगवान जी के गले में सांप का दिखाई देना (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab) –

सपने में यदि आपको श्री शंकर भगवान जी के गले में सांप दिखाई देते हैं या श्री शंकर भगवान जी के सांप आपको दर्शन देते हैं तो धन प्राप्ति के योग बनते हैं और पीढ़ियों से चली आ रही धन की कमी दूर होती है | धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं और आपकी और आपके परिवार की आर्थिक तंगी दूर होती है |

सपने में श्री शंकर भगवान जी और श्री पार्वती माता जी की मूर्ति के दर्शन होना (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab) –

यदि आपको सपने में श्री शंकर भगवान जी की मूर्ति या श्री शंकर भगवान जी और माता श्री पार्वती जी की मूर्ति के दर्शन होते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण होगी और आपको शीघ्र ही शुभ समाचार मिलने वाले हैं | ऐसे में आपको धन की कमी कभी नहीं आएगी |

सपने में भगवान श्री शिव का त्रिशूल के साथ दर्शन देना या भगवान श्री शिव के त्रिशूल का दर्शन होना (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आपको सपने में श्री शंकर भगवान जी के दर्शन उनके त्रिशूल के साथ होते हैं या फिर आपको श्री शंकर भगवान जी के त्रिशूल के दर्शन होते हैं तो ऐसे में आपको कोई भी आर्थिक, शारीरिक या मानसिक समस्या है तो वह जल्द ही दूर होने वाली है |

सपने में श्री शंकर भगवान जी के डमरू के दर्शन होना (Sapne Me Shankar Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आपको सपने में श्री शंकर भगवान जी के डमरू के दर्शन होते हैं तो ऐसा मान लीजिए कि आपको सफलता जल्द ही मिलने वाली है चाहे वह जॉब में हो या बिजनेस में हो या फिर आप किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हों तो आपको आपकी मेहनत का फल जरुर मिलेगा |

तो दोस्तों यदि आपको श्री शंकर भगवान जी के दर्शन सपने में हो या फिर उनके सांप, डमरू ,त्रिशूल , मंदिर या फिर श्री शंकर भगवान जी और श्री पार्वती माता जी की मूर्ति के दर्शन हों या श्री शिवलिंग के दर्शन हों तो आपको अगले दिन सुबह जल्दी उठकर श्री शंकर भगवान जी के मंदिर जाकर दूध अर्पण जरूर करना चाहिए | और श्री शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करनी चाहिए | कुल मिलाकर भगवान श्री शिव का सपने में दर्शन देना आपको हर तरफ से फायदा देता है और शुभ लाभ देता है |

Leave a comment