Sapne Me Neem Karoli Baba Ko Dekhne Ka Matlab Kya Hota Hai ? : सपने में नीम करोली बाबा को देखने का क्या मतलब होता है? : जानें सपने का सही अर्थ

सपने में नीम करोली बाबा को देखने का मतलब ( Sapne Me Neem Karoli Baba Ko Dekhne Ka Matlab) अत्यंत शुभ फलदाई होता है | यह सपना बहुत किस्मत वालों को ही आता है | आइए जानते हैं इसका अर्थ एवम मतलब –

सपने में नीम करोली बाबा को देखने का मतलब : Sapne Me Neem Karoli Baba Ko Dekhne Ka Matlab

जय श्री नीब करोरी बाबा जी की |

आप सभी भक्तजनों पर श्री नीब करोरी बाबा जी की कृपा सदैव बनी रहे | इस लेख में हम जानेंगे कि श्री नीम करोली बाबा जी को सपने में देखने का मतलब (Sapne Me Neem Karoli Baba Ko Dekhne Ka Matlab) क्या है ? श्री नीम करोली बाबा जी के भक्त हर जगह पूरे संसार में फैले हुए हैं | बाबा श्री नीम करोली जी महाराज ने अपने भक्तों के साथ अनेक चमत्कार किए और उनके जीवन को बदल दिया | श्री नीम करोली बाबा जी ने अपने भक्तों को स्वयं भारत में रहते हुए लंदन में भी दर्शन देते रहे और उनके जीवन को धन्य कर दिया |श्री नीम करोली बाबा जी ने तो मृत व्यक्ति को भी जीवित कर दिया | ऐसा भी समय आया जब श्री बाबा जी ने श्री यमराज जी को भी वापस कर दिया | इसीलिए श्री नीम करोली बाबा जी महाराज को श्री हनुमान भगवान जी का साक्षात स्वरूप माना जाता है | जब आप श्री नीम करोली बाबा जी से जुड़ते हैं तो धीरे-धीरे करके आपको उनके ऊपर अटूट विश्वास होने लगता है | और आपको ऐसा लगने लगता है कि श्री बाबा जी मुश्किल वक्त में आपकी हर संभव मदद करेंगे | धीरे-धीरे श्री बाबा जी के ऊपर भक्त का ऐसा विश्वास हो जाता है कि श्री बाबा जी हमेशा उनके साथ रहते हैं | श्री नीम करोली बाबा जी एक समय पर कई जगहों पर अपने भक्तों के कार्यों को भी पूरा करते हैं | श्री नीम करोली बाबा जी अपने भक्तों को स्वप्न में भी दर्शन देते हैं | जब भक्त श्री बाबा जी के शरण में चला जाता है तो धीरे-धीरे श्री बाबा जी उस भक्त को स्वप्न में भी दर्शन देने लगते हैं और जीवन में आने वाले समय के बारे में सूचना देते हैं | जब श्री नीम करोली बाबा जी किसी भक्त को सपने में दर्शन देते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि उस भक्त का पुराना वक्त अब चला गया और उसका वक्त बदलने वाला है | और फिर उसके बाद उस भक्त के जीवन में कोई भी कमी नहीं रहती है |

मित्रों एक बात गांठ बांध लीजिए कि यदि आप श्री बाबा जी को सच्चे हृदय से प्रेम करते हैं तो श्री बाबा जी आपका साथ अवश्य देंगे | यदि आप श्री नीम करोली बाबा जी के सानिध्य में रहेंगे तो आपको निश्चित रूप से कोई कष्ट छू ही नहीं पाएगा | हमारा यह मानना है कि यदि आप श्री नीम करोली बाबा जी की शरण में चले जाएंगे तो आपके जीवन में कष्टों का कोई महत्व ही नहीं रहेगा और आपके जीवन में सिर्फ सुख और सुख की ही बरसात होगी |

सपने में श्री नीम करोली बाबा जी को देखना या फिर उनका दर्शन करते हुए देखने का मतलब (Sapne Me Neem Karoli Baba Ko Dekhne Ka Matlab)-

जब आप सपने में श्री नीम करोली बाबा जी को देखते हैं या फिर उनका दर्शन करते हुए देखते हैं तो इसका यह मतलब होता है कि आपका कोई काम यदि बहुत लंबे समय से चला आ रहा था तो उसमें आपको अति शीघ्र सफलता प्राप्त होगी | आपके जीवन में कई अवसर प्राप्त होंगे इन अवसरों में आपको स्वयं चुनाव करना होगा कि कौन सा अवसर आपके लिए उपयुक्त है | यह सपना आपको अपने से बड़ों का मार्गदर्शन लेने का सुझाव देता है | भविष्य में आपको आध्यात्मिक ऊंचाइयां प्राप्त होगी साथ ही आपको साधु-संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा |

सपने में श्री नीम करोली बाबा जी को हंसते हुए देखने का मतलब (Sapne Me Neem Karoli Baba Ko Dekhne Ka Matlab)-

जब आप सपने में श्री नीम करोली बाबा जी को हंसते हुए देखते हो तो इसका मतलब यह होता है कि आपकी सारी परेशानियों का अंत होने वाला है तथा अब अच्छे दिनों की शुरुआत होगी |आप अपने जीवन में फिर से एक नई दिशा की ओर जाएंगे | आने वाले समय में आप धन का प्रयोग आध्यात्मिक कार्य में कर सकते हैं |

सपने में श्री नीम करोली बाबा जी को आशीर्वाद देते हुए देखने का मतलब(Sapne Me Neem Karoli Baba Ko Dekhne Ka Matlab) –

यदि आप सपने में श्री नीम करोली बाबा जी को आशीर्वाद देते हुए देखते हैं तो यह बताता है कि आपको आंतरिक सुख की प्राप्ति होगी | जीवन में आपके द्वारा एक बहुत ही बड़ा कार्य संपन्न होगा | इसके साथ ही परिवार में सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त होगी | समाज में आपको मान-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी यह सपना बताता है कि आप लोगों के एक मार्गदर्शक के रूप में उभर कर आएंगे | समाज में आपके द्वारा लोगों को मार्गदर्शन की भी प्राप्ति होगी लोगों के लिए कार्य करना उसके द्वारा आप एक नई पहचान हासिल करेंगे |

श्री नीम करोली बाबा जी को सपने में देखने के बाद क्या करना चाहिए ?

जब आप श्री नीम करोली बाबा जी को अपने सपने में देखें तो सुबह उठने के बाद अपने घर में मीठे पूये बनवाएं और इस बात को किसी को ना बताएं कि आपको श्री नीम करोली बाबा जी ने सपने में दर्शन दिए हैं क्योंकि आपके ऊपर श्री नीम करोली बाबा जी की कृपा धीरे-धीरे हो रही है तो उस बात को स्वयं तक ही रखें | आप मीठे पुये बनवाएं और उन पुओं को श्री नीम करोली बाबा जी का भोग लगाने के पश्चात गरीबों में बांट दें और स्वयं प्रसाद के रूप में ग्रहण करें | क्योंकि श्री नीम करोली बाबा जी ने आपको अपना समझा है इसलिए श्री बाबा जी आपके सपने में आए हैं | आपकी व्याकुलता देखकर श्री बाबा जी स्वयं आपके पास आए हैं | इसलिए आप किसी को भी यह बात ना बताएं | श्री बाबा जी आए हैं तो आप श्री बाबा जी का स्वागत करें और उनका अपने हृदय से पूजन करें | जब सपने में आपको श्री नीम करोली बाबा जी दिख जाएं तो आपको प्रतिदिन श्री बाबा जी को सात बार श्री हनुमान चालीसा के पाठ अवश्य सुनाना चाहिए |क्योंकि श्री बाबा जी की कृपा आपके ऊपर आने लगी है इस कृपा को बनाए रखने के लिए आप श्री बाबा जी को निरंतर श्री हनुमान चालीसा का पाठ सुनाएं | हर मंगलवार को आप व्रत रखें और उसे दिन हो सके तो आप श्री रामचरित्र मानस का पाठ करें | यदि नहीं पढ़ सकते हैं तो श्री सुंदरकांड तो श्री नीम करोली बाबा जी को अवश्य ही सुनाएं | शाकाहारी भोजन करना शुरू कर दें | श्री नीम करोली बाबा जी के समाधि स्थल के दर्शन अवश्य करें | नीम करोली बाबा जी का महासमाधि स्थल श्रीधाम वृंदावन में है | यदि श्री करोली बाबा जी आपके सपने में आए हैं तो इसका यह मतलब है कि श्री बाबा जी आपसे बहुत प्रेम करते हैं | आपकी पुकार को श्री बाबा जी ने सुन लिया इसलिए श्री बाबा जी आपको साक्षात दर्शन देने के लिए आ गए हैं | श्री नीम करोली बाबाजी के धाम में दर्शन करने के लिए निरंतर जाते रहें |

Leave a comment