शनिवार के दिन श्री शनि चालीसा ( Shree Shani Chalisa) का पाठ करना चाहिए श्री शनि चालीसा का पाठ ( Shree Shani Chalisa ) करने के साथ-साथ श्री हनुमान भगवानजी जी का भी आशीर्वाद लेना अत्यंत ही फलदायी होता है, शनिवार के दिन लाल रंग से लिखित श्री हनुमान चालीसा, श्री बजरंज बाण, श्री संकटमोचन हनुमानअष्टक, श्री हनुमान आरती का पाठ भी करना चाहिए।