सपने में हनुमान भगवान को देखने का मतलब (Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab) अत्यंत शुभ एवं फलदाई होता है | श्री हनुमान भगवान जी का सपना करोड़ों में से किसी एक को आता है | यदि आपको भी यह सपना आया है तो समझ लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है | आइए जानते हैं इसका अर्थ एवं मतलब |
सपने में हनुमान भगवान को देखने का मतलब (Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab)
निद्रा अवस्था के दौरान मस्तिष्क में होने वाली क्रियाओं को सपना कहते हैं | दरअसल सोते समय जो मनुष्य की मानसिक स्थिति होती है उसी से संबंधित सपने आते हैं | कई बार सपनों में आपको भगवान भी दिखते हैं जो की शुभ है | लेकिन सपने में भगवान किस तरह और क्या करते दिखाई दे रहे हैं इसका महत्व होता है | तो आज के इस लेख में हम आपको श्री हनुमान भगवान जी को सपने में देखने का मतलब बताने वाले हैं | शास्त्रों में श्री हनुमान भगवान जी को श्री शंकर भगवान जी का रुद्र अवतार बताया गया है |श्री हनुमान भगवान जी की पूजा- अर्चना करने से जीवन के कई बड़े संकट टल जाते हैं और श्री शनि भगवान जी के ढैया और साढ़े साती में भी कमी आती है | श्री हनुमान भगवान जी के आशीर्वाद से कई बिगड़े काम बन जाते हैं और जीवन में मंगल ही मंगल बना रहता है | लेकिन क्या आपको पता है कि यदि सपने में श्री हनुमान भगवान जी दिखे तो उसका क्या मतलब होता है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने यूं ही नहीं आते बल्कि हर सपना का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है | कुछ सपनों का खास महत्व होता है और वह आने वाली जिंदगी में शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में संकेत देते हैं | लेकिन यदि सपने में श्री हनुमान भगवान जी दिख जाएं तो इससे अच्छा क्या हो सकता है | सपने में श्री हनुमान भगवान जी को देखने का मतलब यह है कि कुछ बहुत ही शुभ होने वाला है | लेकिन श्री हनुमान भगवान जी किस रूप में और किस तरह दिखाई दे रहे हैं यह बहुत ही मायने रखता है |
सपने में श्री हनुमान भगवानजी को समान्य रुप से देखना : Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab –
स्वप्नशास्त्र के अनुसार यदि सपने में सामान्य रूप से श्री हनुमान भगवान जी का दर्शन कर रहे हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है |
सपने में श्री हनुमान भगवानजी की मूर्ति देखना : Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab –
सपने में श्री हनुमान भगवान जी को मंदिर में देखना या फिर उनकी मूर्ति दिखाई दे जाए तो समझ लीजिए कि श्री हनुमान भगवान जी की आप पर कृपा बनी हुई है और जल्दी आपको बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है | वहीं यदि आप किसी विवाद में फंसे हुए हैं तो उसमें भी आपको विजय मिलेगी | साथ ही भूत-प्रेत और नकारात्मक शक्तियां आपसे दूर रहेंगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा |
सपने में श्री पंचमुखी हनुमान भगवानजी को देखना : Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab –
सपने में श्री पंचमुखी हनुमान जी का देखना बहुत ही शुभ माना जाता है | स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में श्री पंचमुखी हनुमान भगवान जी को देखने का मतलब है कि आपकी मनोकामना बहुत जल्दी ही पूर्ण होने वाली है | और पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में परेशान करने वाले शत्रुओं से मुक्ति भी मिलेगी |
सपने में श्री हनुमान भगवानजी का भजन करते हुए देखना : Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab –
वहीं सपने में यदि आप श्री हनुमान भगवान जी का भजन कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी हर मनोकामना बहुत ही जल्द पूरी होने वाली है |
सपने में श्री हनुमान भगवानजी का प्रसाद खाते हुए देखना : Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab –
सपने में यदि आप श्री हनुमान भगवान जी का प्रसाद खा रहे हैं तो इसका स्वप्नशास्त्र के अनुसार मतलब है कि श्री हनुमान भगवान जी के घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी और आपके कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे होंगे |
सपने में श्री हनुमान भगवानजी को चोला चढ़ाते हुए देखना : Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab –
सपने में यदि आप श्री हनुमान भगवान जी को चोला चढ़ा रहे हैं तो इसका मतलब है कि श्री हनुमान भगवान जी ने आपकी पूजा स्वीकार कर ली है | और उनकी कृपा से धन और सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी |
सपने में श्री हनुमान भगवान जी को रौद्र रूप में देखना : Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab –
यदि आप सपने में श्री हनुमान भगवान जी को रौद्र रूप यानी कि गुस्से में देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि श्री हनुमान भगवान जी आपको मौका दे रहे हैं कि आप अपनी गलती को सुधारें और क्षमा मांगे | श्री हनुमान भगवान जी कभी भी अपने भक्तों से नाराज नहीं होते हैं | अगर आप सपने में श्री हनुमान भगवान जी का रौद्र रूप देख रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि श्री हनुमान भगवान जी आपसे क्रोधित हैं | बल्कि वह आपको मौका दे रहे हैं | इसके लिए आप अगले दिन सुबह श्री हनुमान भगवान जी के मंदिर में जाएं और श्री हनुमान भगवान जी से क्षमा मांगे साथ ही अपनी गलती भी सुधारें |
सपने में बंदर को देखना : Sapne Me Hanuman Bhagwan Ko Dekhne Ka Matlab –
यदि सपने में बंदर आपको दो बार दिखाई दे चुका है तो स्वप्नशास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत ही शुभ है | इसका अर्थ है कि श्री हनुमान भगवान जी का आशीर्वाद आपके साथ है | इस सपने को देखने के बाद बंदर तथा अन्य जानवरों को हर रोज कुछ ना कुछ खाने के लिए अवश्य दें ताकि श्री हनुमान भगवान जी की कृपा लगातार आपके ऊपर बनी रहे |