Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab Kya Hota Hai ? : सपने में शिवलिंग को देखने का क्या मतलब होता है? : जानें सपने का सही अर्थ

सपने में शिवलिंग को देखने का मतलब (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) अत्यंत ही शुभ एवम हितकारी होता है | ऐसा सपना देखने का मतलब आपके भाग्य का खुलना भी हो सकता है | आइए जानते हैं इस सपने को देखने का मतलब –

सपने में शिवलिंग को देखने का मतलब : Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab

इस लेख में हम यह जानेंगे कि यदि आप सपने में श्री शिवलिंग देखते हैं तो उसका क्या अर्थ होता है | यदि आप सपने में श्री शिवलिंग देखते हैं तो आप इस बात को भी ध्यान रखें कि आपने श्री शिवलिंग को किस तरह से देखा है उसके अलग-अलग अर्थ होते हैं | जो लोग श्री शंकर भगवान जी के भक्त होते हैं उन्हें सपने में श्री शिवलिंग कभी ना कभी अवश्य दिखाई देते हैं | यदि आपको श्री शिवलिंग का सपना आया तो आप यह मान कर चलिए कि आपके जीवन की नकारात्मकता अब जल्द ही समाप्त होने वाली है | आपके जीवन में एक बहुत ही अच्छा समय आने वाला है | आपके जीवन में सकारात्मकता का प्रवेश होगा | आप उन्नति और प्रगति करेंगे और आपके सभी पाप नष्ट हो जाएंगे | इसके साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि यदि आपको सपने में श्री शिवलिंग का दर्शन हुआ है तो आप भगवान श्री शंकर जी के प्रति अपनी अराधना को और बढ़ा दीजिए क्योंकि जब भी संसार में हमारा कोई साथ नहीं देता है तो सिर्फ महादेव ही ऐसे हैं जो हमारा साथ देते हैं | यदि आपको सपने में श्री शिवलिंग के दर्शन होते हैं तो जो व्यक्ति भगवान श्री शिव की भक्ति कर रहे होते हैं उन्हें अपनी भक्ति बढ़ा देनी चाहिए और जो व्यक्ति भगवान श्री शिव की भक्ति नहीं कर रहे होते हैं उन्हें श्री शंकर भगवान जी की भक्ति करनी शुरू कर देनी चाहिए | आईए देखते हैं कि विभिन्न रूपों में श्री शिवलिंग को सपने में देखने का क्या मतलब होता है –

सपने में श्री शिवलिंग जी का श्री गंगा माता जी के किनारे दिखने का मतलब (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) –

यदि अपने सपने में श्री शिवलिंग को देखा है और उसके आसपास श्री गंगा माता जी का पानी होकर जा रहा है तो इसका अर्थ यह है कि श्री शंकर भगवान जी की आप पर असीम कृपा है और आपके जीवन में आने वाली सभी परेशानियां और कष्ट अपने आप दूर हो जाएंगे |यदि कोई बीमार व्यक्ति सपने में श्री शिवलिंग देखता है तो यह मानकर चलिए कि वह बीमार व्यक्ति जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा |

सपने में स्वयं को श्री शिवलिंग जी की पूजा करते हुए देखना (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आप स्वयं को सपने में श्री शिवलिंग जी की पूजा करते हुए देखते हैं तो यह मान के चलिए कि आपका पूरा जीवन बदल जाएगा आपके जीवन का जो बुरा वक्त है वह जल्द ही दूर हो जाएगा |

सपने में श्री शिवलिंग के ऊपर गंदा पानी फेंकते हुए देखना या श्री शिवलिंग के आसपास गंदगी देखना (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आप सपने में श्री शिवलिंग के ऊपर गंदा पानी फेंकते हुए देखते हैं या आप श्री शिवलिंग के आसपास गंदगी देखते हैं तो आप यह मान कर चलिए कि आप अपने जीवन में कोई बहुत ही बड़ी भूल कर रहे हैं, कोई बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हैं या फिर आप किसी गलत रास्ते पर चल रहे हैं |तो फिर आप श्री शंकर भगवान जी से क्षमा मांगिए और उनकी पूजा-आराधना शुरू कीजिए | इस तरह आपकी वह परेशानी भी धीरे-धीरे दूर हो जाएगी |

सपने में श्री शिवलिंग को खंडित देखना (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab)-

सपने में यदि आप श्री शिवलिंग जी को खंडित देखें तो यह एक बहुत ही बड़ा अशुभ संकेत है | यह हो सकता है कि आपको आने वाले समय में अपने जीवन में कोई बहुत ही बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाए |

सपने में श्री शिवलिंग पर स्वयं को जल चढ़ाते हुए देखना (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) –

यदि आप स्वयं को श्री शिवलिंग पर सपने में जल चढ़ाते हुए देखते हैं तो इसका यह मतलब होता है कि आपकी भगवान श्री शंकर जी से मांगी हुई कोई मन्नत बहुत ही जल्द पूरी होने वाली है | आपने अपने मन में यदि श्री शंकर भगवान जी की पूजा करने की सोच रखी थी तो आप जल्द ही श्री शंकर भगवान जी की पूजा करनी शुरू कर दीजिए |आपके जीवन में जो भी परेशानियां या दुख हैं वह शीघ्र ही समाप्त हो जाएंगे |

सपने में अपने आप को श्री शिवलिंग जी पर दूध चढ़ाते हुए देखना (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) –

यदि आप सपने में अपने आप को श्री शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखते हैं तो इसका यह मतलब होता है कि आने वाले दिनों में यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं या किसी मानसिक तनाव में है तो उससे आपको जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा और साथ ही साथ आपको आर्थिक लाभ भी होगा |

सपने में अपने आप को श्री शिवलिंग पर चावल चढ़ाते हुए देखना (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) –

सपने में यदि आप अपने आप को श्री शिवलिंग पर चावल चढ़ाते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए अति शुभ संकेत है | सपने में यदि आप सफेद रंग के श्री शिवलिंग पर चावल के दाने चढ़ाते हैं तो यह आपके धन , सम्मान ,यश ,बल में वृद्धि होने का संकेत है | इसका अर्थ यह भी होता है कि श्री शंकर भगवान जी आप पर बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हैं | अर्थात यह आपके लिए एक सकारात्मक सपना है |

सपने में श्री शिवलिंग पर श्री शेषनाग जी को देखना (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) –

यदि आप सपने में यह देखते हैं की श्री शिवलिंग पर काले रंग के श्री शेषनाग जी बैठे हुए हैं और उन्होंने श्री शिवलिंग को पूरी तरह से ढक रखा है तो इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में आपकी आध्यात्मिक भावना जाग्रत होगी और साथ ही साथ आपको आध्यात्मिक लाभ मिलने वाला है | आपके मन का विश्वास और भी ज्यादा बढ़ने वाला है |

सपने में काले रंग के श्री शिवलिंग को देखने का मतलब (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) –

यदि आप सपने में काले रंग के श्री शिवलिंग को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आने वाले दिनों में आपको एक ऐसी जिम्मेदारी निभानी है जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने वाली है | लेकिन यदि आपने वह जिम्मेदारी बहुत ही बखूबी और धैर्य के साथ निभाली तो आपके लिए बहुत ही अच्छा समय आ जाएगा |
महाशिवरात्रि के दिन सपने में श्री शिवलिंग जी को देखने का मतलब -यदि आपको महाशिवरात्रि के दिन सपने में श्री शिवलिंग दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति हो जाएगी | भगवान श्री शिव की असीम कृपा आपके ऊपर बरसने वाली है |

सपने में श्री शिवलिंग के साथ त्रिशूल को देखने का मतलब (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) –

यदि आप सपने में श्री शिवलिंग के साथ त्रिशूल को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने दुश्मन को बहुत ही जल्द मात देने वाले हैं | आपके दुश्मन आपसे हार जाएंगे और आपकी जीत हो जाएगी |

सपने में सफेद रंग के श्री शिवलिंग को देखने का मतलब (Sapne Me Shivling Ko Dekhne Ka Matlab) –

सपने में यदि आप सफेद रंग के श्री शिवलिंग को देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन की जो भी विकट समस्याएं हैं वह समस्याएं जल्द ही दूर होने वाली हैं | भगवान श्री शिव की आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी |

Leave a comment