सपने में कुत्ते को देखने का मतलब (Sapne Me Kutte Ko Dekhne Ka Matlab) क्या होता है वह इस बात पर निर्भर करता है कि अपने कुत्ते को किस अवस्था में देखा है इस लेख में हम जानेंगे कि विभिन्न अवस्थाओं में कुत्ते को सपने में देखने का मतलब क्या होता है ?
सपने में कुत्ते को देखने का मतलब : Sapne Me Kutte Ko Dekhne Ka Matlab –
सपने सभी को आते हैं और सपने में देखी गई सभी बातों और चीजों का बहुत महत्व होता है | क्योंकि इनमें व्यक्ति के भविष्य में घटने वाली घटना के बारे में संकेत होता है | कभी यह सपने हमें शुभ संकेत देते हैं तो कभी अशुभ संकेत देते हैं | यदि आप अपने सपने में कुत्ते को देखते हैं तो यह अशुभ होगा या शुभ यह सपने में देखी गई कुत्ते की स्थिति पर निर्भर करता है | तो लिए विस्तार से जानते हैं कि सपने में कुत्ते को देखने का क्या मतलब होता है |
सपने में कुत्ते को काटते हुए देखने का मतलब (Sapne Me Kutte Ko Dekhne Ka Matlab)-
यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में कुत्ते को काटते हुए देखा है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है | यह इस बात की और संकेत करता है कि आपको लोगों से कई संकेत मिलने वाले हैं | जल्दी आप अपनी परेशानियों से निकल जाएंगे और अन्य लोगों की आपको सहायता मिलेगी |
सपने में कुत्ते को प्रसन्न मुद्रा में या स्वयं के साथ खेलते हुए देखने का मतलब (Sapne Me Kutte Ko Dekhne Ka Matlab)-
यदि आपको सपने में कुत्ता प्रसन्न मुद्रा में या स्वयं के साथ खेलते हुए दिख जाए तो यह भी एक शुभ सपना माना जाता है | यह सपना आपको अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात करने का संकेत देता है |
सपने में एक साथ कई कुत्तों को देखने का मतलब (Sapne Me Kutte Ko Dekhne Ka Matlab)-
यदि आप सपने में एक साथ कई कुत्तों को देखते हैं तो यह आपको आपके परिवार के साथ रहने का संकेत देता है | यदि आपके अपने परिवार के साथ रिश्ते ठीक नहीं है तो उनको दोबारा ठीक करने या सहेजने का संकेत देता है |
सपने में कुत्ते को रोता हुआ देखने का मतलब (Sapne Me Kutte Ko Dekhne Ka Matlab)-
शकुनशास्त्र के अनुसार सपने में कुत्ते को रोता हुआ देखने का मतलब अच्छा नहीं माना जाता है यह का शुभ सपना होता है | इसका मतलब किसी मित्र के साथ कुछ बुरा या दुर्घटना होने का संकेत होता है |
सपने में कुत्ते को गुस्से में देखने का मतलब (Sapne Me Kutte Ko Dekhne Ka Matlab)-
यदि आपको सपने में कुत्ता गुस्से में दिखाई देता है तो यह आपके साथ किसी अपने द्वारा धोखे का संकेत होता है | इसका मतलब यह होता है कि आपके साथ कोई विवाद होने वाला है | जिसे आप जल्द सुलझा लें |
सपने में काले कुत्ते को देखने का मतलब (Sapne Me Kutte Ko Dekhne Ka Matlab)-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले कुत्ते का संबंध कुंडली के सबसे महत्वपूर्ण ग्रह शनि ग्रह से माना जाता है | इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि काले कुत्ते का केतु ग्रह से भी बहुत बड़ा संबंध है | इस संबंध को कहीं ना कहीं बहुत प्रभावशाली बनाते हैं श्री भैरव भगवान जी | लाल किताब के अनुसार काले कुत्ते का सम्बंध राहु और केतु से माना जाता है | लाल किताब में काले कुत्ते को दरवेश शनि देवता की संज्ञा दी गई है | भैरव तंत्र के अनुसार काले कुत्ते को श्री काल भैरव बाबा जी की सवारी माना जाता है | काले कुत्ते को हरि-हर-बाल-ब्रह्मात्मक देवदत्त का दूत भी माना है यानी उनकी सवारी भी मानी है | काला कुत्ता भविष्य में होने वाली घटनाओं को जान लेता है साथ ही इसमें आत्माओं को देखने की भी क्षमता होती है | यदि किसी व्यक्ति को काला कुत्ता सपने में खुश होता हुआ दिखाई दे तो यह अत्यंत ही शुभ सपना माना जाता है | यदि कोई व्यक्ति काले कुत्ते को सपने में स्वयं के साथ खेलते हुए या मस्ती करते हुए देखता है तो यह भी एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है | ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को जल्दी ही अपने कार्य में सफलता मिलती है | जिन लोगों के ऊपर श्री शनि भगवान की महादशा चल रही हो उन्हें अगर काला कुत्ता सपने में दर्शन दे दे तो इसका यह अर्थ होता है की असफलता का दौर अब शुरू होगा | जिन लोगों के ऊपर श्री शनि भगवान की साढ़े साती या ढैया चल रही हो और यदि उन्हें सपने में काला कुत्ता दर्शन दे दे तो यह मनाना चाहिए कि यह एक शुभ सपना नहीं है और आप जितनी भी मेहनत करेंगे उसका फल मिलना रुक जाएगा | प्रसन्न मुद्रा को छोड़कर यदि काला कुत्ता किसी भी मुद्रा में सपने में दर्शन देता है तो यह एक शुभ सपना नहीं माना जाता है | और भविष्य में असफलताओं की ओर संकेत देता है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार काले कुत्ते को प्रसन्न मुद्रा में छोड़कर किसी भी अन्य मुद्रा में देखने का मतलब शुभ नहीं होता है इसका मतलब यह होता है कि आपका आपके दोस्तों के साथ या फिर आपके प्रेमी के साथ या परिवारजनों के साथ लड़ाई-झगड़ा, अनबन या मनमुटाव हो सकता है |