Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab : सपने में गौ माता को देखने का मतलब

सपने में गौ माता को देखने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab) क्या होता है वह इस बात पर निर्भर करता है कि अपने  गौ माता को किस अवस्था में देखा है इस लेख में हम जानेंगे कि विभिन्न अवस्थाओं में गौ माता को सपने में देखने का मतलब क्या होता है ?

सपने में गौ माता को देखने का मतलब : Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab –

हम सभी अपने जीवन में बहुत तरह के सपने देखते हैं कुछ सपने अच्छे होते हैं और कुछ हमें डरा जाते हैं | कभी-कभी सपने में आने वाले भविष्य का संकेत देते हैं | हर सपने के पीछे कोई ना कोई कारण छुपा होता है जिसके बारे में स्वप्नशास्त्र में विस्तार से बताया गया है | अधिकतर लोगों के मन में यही बात होती है कि यदि आपको सपने में श्री गौ माता के दर्शन होते हैं तो इसका क्या अर्थ है | स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में श्री गौ माता के दर्शन होना एक बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है | इसका मतलब है कि आपके आने वाले जीवन में आपको बहुत सारी खुशियां मिलने वाली हैं | आपके परिवार का समाज में सम्मान बढ़ेगा तथा व्यापार में भी उन्नति प्राप्त होगी |

सपने में श्री गौ माता के बछड़े को दिखाई देने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि सपने में श्री गौ माता का बछड़ा दिखाई दे तो यह सपना भी अच्छा माना जाता है | यानी कि आने वाले दिनों में आपको धन लाभ होने की संभावना है और आप अपने हाथ से जो कार्य करेंगे वह सफल ही होगा |

सपने में स्वयं को श्री गौ माता को रोटी खिलाते हुए देखना (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आप सपने में स्वयं को श्री गौ माता को रोटी खिलाते हुए देखते हैं तो स्वप्नशास्त्र के अनुसार यह सपना आपके लंबी उम्र की ओर संकेत करता है | यदि स्वयं आपका या आपके परिवार में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा समय से खराब चल रहा है तो इस स्वप्न का यह अर्थ होता है कि बहुत वह जल्द से ही ठीक होने वाला है |

सपने में श्री गौ माता के झुंड को देखने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab)-

यदि आप सपने में श्री गौ माता के झुंड को देखते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि आपको बहुत ही जल्द धन लाभ होने वाला है | यह सपना आपको जल्दी धनवान बनने की ओर संकेत करता है |

सपने में श्री गौ माता का दूध देखने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab) –

सपने में श्री गौ माता का दूध देखने भर से ही पुण्य की प्राप्ति होती है | इसके साथ ही कई पूजा-पाठ के बराबर पुण्य भी मिलता है |

सपने में श्री गौ माता के गोबर को देखने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab) –

श्री गौ माता के दूध की तरह ही श्री गौ माता का गोबर भी बहुत ही शुभ माना जाता है | शास्त्र में बताया गया है कि श्री गौ माता के गोबर का बहुत ही महत्व होता है | कई पूजा पाठ और मांगलिक कार्य में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है | वही किसी भी स्थान को पवित्र करने के लिए गाय के गोबर से लीपा भी जाता है | श्री ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार श्री गौ माता के पैरों में सभी तीर्थ और गोबर में श्री माता लक्ष्मी जी का वास होता है | श्री गरुण पुराण के अनुसार श्री गौ माता का गोबर देखने भर से शुभ फलों की प्राप्ति होती है | इतना ही नहीं यदि आपके घर के बाहर गए गोबर कर जाए तो यह सुख-समृद्धि आने का संकेत माना जाता है |कहा जाता है कि यदि मन में श्रद्धा रखकर श्री गौ माता के गोबर को देखा जाए तो पुण्य की प्राप्ति होती है |

सपने में गौशाला को देखने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab) –

श्री गरुड़ पुराण के अनुसार सपने में गौशाला को देखना पुण्य की प्राप्ति होती है यह एक प्रकार का शुभ संकेत भी माना गया है |

सपने में गोधूलि को देखने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab) –

कई बार आपने देखा होगा कि श्री गौ माता अपने गुरु से जमीन को खुरचती हैं ऐसा करने से जो धूल निकलती है उसे गोधूलि कहते हैं | यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह से श्री गौ माता को जमीन खुरचते हुए देखा है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है | कहा जाता है की गोधूलि देखने के बाद आपके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं |

सपने में गोखुर को देखने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab) –

श्री गरुण पुराण में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति श्री गौ माता के पैरों के दर्शन करता है तो वह तीर्थ के बराबर होता है |इसके अलावा श्री गौ माता के खुरों को देख लेने मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति होती है |

सपने में गोमूत्र को देखने का मतलब (Sapne Me Gau Mata Ko Dekhne Ka Matlab) –

श्री गौ माता और उनसे जुड़ी हर एक चीज हमारे सनातन धर्म में अत्यंत ही पवित्र मानी जाती है | गोमूत्र भी उन्हें में से एक है |गोमूत्र के दर्शन करना अत्यंत की शुभ माना जाता है कहा जाता है कि गोमूत्र में श्री गंगा माता जी का वास होता है | श्री गंगा माता जी को सभी पापों का हरण करने वाला माना गया है | इसीलिए शास्त्र में कहा गया है कि गोमूत्र का सेवन सभी व्यक्तियों के लिए काफी अच्छा होता है | पूजा – पाठ के दौरान भी श्री गोमूत्र का सेवन काफी अच्छा माना जाता है | श्री गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गोमूत्र बहुत शुद्ध और पवित्र होता है | यदि कोई व्यक्ति गोमूत्र देख भी ले तो उसे अत्यंत पुण्य की प्राप्ति होती है |

Leave a comment